अकेलापन का सहारा होती है... यादें। प्रस्तुत है तन्हाई के पल ताजा करने वाले कुछ पुराने गीत, जो आपको यादों की सुनहरी एवं दर्द भरी दुनिया में ले चलते है –
अपने पसंदीदा गानों का आनंद लीजिए! हिंदी फिल्मों के स्वर्णिम काल के लोकप्रिय गीतों का खजाना अब Google Playstore पर भी। डाउनलोड करें यह ऐप-गीत बहार: The Garden of Songs
आदमी जब अकेलापन महसूस करता है तब वो या तो यादों के सहारे जीता है या सपनों के। सपनों के सहारे जीने वाले आशावादी होते है और यादों के सहारे जीने वाले होते है जरा-से निराशावादी। और यह प्रसंग जब किसी फिल्म की कहानी में दर्शाया जाता है, तब किसी सुमधुर गीत के शब्दों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। पुरानी हिंदी फिल्मों में ऐसे कई गीत है जो काल्पनिक कथा पर आधारित हैं लेकिन जो हजारों लोगों के जीवन में घटी कहानी को बयाँ करते हैं, उनके जीवन में घटी किसी घटना से ताल्लुक रखते है और जब कभी बजते हैं तो उस घटना की याद ताजा कर चले जाते है !
बडा अजीब सा जहर होता है यादों में,
पूरी उम्र गुजर जाती है....यूँ ही मरते मरते।
फिर वोही शाम, वोही तन्हाई और वोही यादें,
ए दिल लगता है तुझे तडपने का बडा शौक है।
इन तन्हाई भरे पलों का वर्णन कोई शायरी में करता है, तो कोई गीत में। कालिदास जैसा कोई महान प्रतिभावान अनुरागी हो तो शाकुन्तल जैसा महाकाव्य भी लिख दे ! एक जमाना था जब अपना मनचाहा गीत देखने के लिए लोग पूरी फिल्म देख लिया करते थे। लेकिन आज ये मनचाहे गीत हमारे दिलों भी हैं और हाथों में भी।
इस तन्हाई को मेरा शौक न समझना,
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा जिंदगी ने।
इस तन्हाई का हम पे बडा एहसान है साहब,
न देती ये साथ तो जाने हम किधर जाते।
वैसे देखा जाये तो आदमी अकेले ही इस संसार में जन्म लेता है, इस संसार से अकेले ही चला जाता है और बीच बीच में अकेलेपन का शिकार भी होता रहता है। एक खोयी हुई मौज की तरह जिंदगी गुजर जाती है लेकिन सुकून का साहिल कहीं नहीं मिलता। दिल के वीरान बस्ती को खुशी से भर देने वाले मौसम का आगमन नहीं होता। लेकिन हमारे बीच कुछ भाग्यशाली जीव ऐसे भी होते हैं जिन्हें अकेलेपन से अपनापन हो जाता है। अकेले होते हुए भी ऐसे लोग आनंदी और समाधानी होते हैं, मानों जिंदगी के एक दर्दभरे पहेली का समाधान इन्हें मिल गया है। अगर आप ऐसे लोगों में से हैं तो बडे ही भाग्यशाली हैं !
Some songs from the golden era of Hindi cinema have become timeless classics with their evocative lyrics, soulful melodies, and unforgettable renditions. There is a special category of songs, called nostalgic songs, which represent the lonesome and degected state of heart. Love has been a central theme of most of the films and love does not exist without a heart being shattered! This state of deserted mind, is best expressed by such songs. The iconic voices of singers brought them to life. They have become an integral part of Hindi film history and remain beloved by fans across the world.
Do you feel lonely even in a gathering? If you do, you have been confined in the jail of loneliness! When someone's heart hurts, they frequently desire to be by themselves and lose themselves in nostalgia. By the way, dusk and loneliness have always been closely related. The sky is gradually turning dark blue as the sun's last rays bid the world farewell. It appears as though the soul is surrounded on all sides by the emptiness of the heart in such a circumstance. There is a violent storm inside, yet there is calm externally. Listen to these songs and you may find few moments of repose!
These nostalgic songs could transport listeners to a mythical and romantic world, using the narrative power of music to amplify the emotional experience of cinema. These songs remain a benchmark of love songs in Hindi cinema. Even decades later, these songs continue to captivate listeners with their beauty and emotional depth. These songs have etched themselves into our collective memory, forever reminding us of the golden age of Hindi cinema.
Some of the most popular nostalgic songs from Hindi films are: Ye Sham Mastani,Vo Jab Yaad Aaye,Hui Sham Unka Khayal Aa Gaya,Zara Si Aahat Hoti Hai,Lo Aa Gayi Unki Yaad,Mere Mehboob Qayamat Hogi,Woh Dil Kaha Se Laaon,Hum Intezar Karenge Tera,Khoya Khoya Chand,Aa Laut Ke Aaja Mere Mit
♫ To enjoy the treasure of popular songs from the Golden era of Hindi films, install this app from Google Playstore: गीत बहार: The Garden of Songs.
⮞ संगीत खजाने के कुछ अन्य मोती-
लाजबाब कितना सुन्दर!
ReplyDelete