यहाँ पर जिक्र होने जा रहा है 50, 60 और 70 के दशकों की उन अनुपम सौंदर्यवती नायिकाओं पर फिल्माये हुए उन गीतों का, जिन्हे देखने के लिए दर्शक बरबस खिंचे चले आते और दिल के मरीज हो बैठते। जरा आप भी गौर फरमाइये !















हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय युगल गीत (POPULAR DUETS IN HINDI FILMS)
हिंदी फिल्मों के स्वर्णिम दौर से चुने हुए, सुरीले संगीत और सुमधुर आवाजों ने यादगार बनाये हुए सदाबहार युगल गीत, जिनसे फिल्म संगीत आजतक महका हुआ है -
दिल को छू लेनेवाली आवाज – मोहम्मद रफी (THE MAESTRO WITH A TOUCHING VOICE: MOHD. RAFI)
लगता है भगवान भी कभी कभी गलती कर देते है। एक आवाज जो उन्होंने स्वर्ग के लिए बनाई थी, उसको गलती से शायद धरती पर भेज दिया गया। जिस आवाज के बिना सुनहरा दौर 'सुनहरा' नहीं कहा जा सकता, ऐसी दिल को छू लेने वाली आवाज से अलंकृत कुछ सदाबहार गीत:
लता मंगेशकर: दुनिया को अपने आगोश में समा लेने वाला विश्वव्यापी स्वर (VOICE OF THE MILLENIUM: LATA MANGESHKAR)
१९७५ - १९९० : लता जी की सांगीतिक यात्रा का यह लगभग अंतिम चरण, जिसमें लता जी ने कई बेहद सुमधुर अजरामर गीत गाए। जैसे -
नौशाद के सदाबहार सुपरहिट गानें (Best Songs Of Naushad)
भारतीय फिल्म संगीत के स्वर्णिम काल का पहला अध्याय जिनके योगदान के बिना हमेशा अधूरा ही रहेगा, ऐसे महान संगीतकार नौशाद के सदाबहार गीतों का यह खजाना संगीत प्रेमियों के मनोरंजन में समर्पित।

Subscribe by Email
(◔ᴗ◔) Note for Subscribers: Please make sure your activation link has not gone to the spam folder of your email.
Calculate Your BMI
Flag Widget
Online Dictionary
Malls Online
Categories
Online Radio
Your Planetary Make-up